MP News : प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को दी मौत की ऐसी सजा, शादी होने के बाद भी करता था परेशान

MP News : प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को दी मौत की ऐसी सजा, शादी होने के बाद भी करता था परेशान

MP News,

शहडोल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के शहडोल में दिल दहला देने वाली घटना सामने (MP News) आई है। जहां प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। और जंगल में एक पेड़ से बांधकर उसे छोड़कर फरार हो गई।

प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी की मदद से सिर पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार (MP News) दिया। जिसका खुलासा पुलिस ने महज 48 घंटो में कर दिया।

मामला शहडोल के गोहपारू का है। जहां प्रेमिका काजल सोनी का प्रेम प्रसंग संदीप से चल (MP News) रहा था। लेकिन संदीप  की शादी हो चकी थी और काजल ने संदीप के साथ ब्रेकअप कर लिया था।

जिसके बाद काजल का प्रेम प्रसंग अफरोज अंसारी नाम के शख्स ने चलने लगा था। बावजूद इसके संदीप काजल का पीछा करता था और बाथरूम में दूरबीन से नजर रखता था। जिसके बाद काजल ने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दे दिया।

गोहपारू के सोन टोला के जंगल में संदीप गुप्ता का शव 29 जुलाई को पेड़ से हाथ-पैर बंधे अवस्था में मिला था। जिसके सिर पर चोट के निशान थे। अब इस अंधे कत्ल का गोहपारू पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमिका काजल और सहयोगी अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *