सर, हमें मर जाने दो, हताश पिता-बेटियों ने एसपी से मांगी इच्छामृत्यु

सर, हमें मर जाने दो, हताश पिता-बेटियों ने एसपी से मांगी इच्छामृत्यु

mp narsinghpur sir, let us die, desperate father-daughters asked sp for euthanasia

mp narsinghpur

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से परिवार सहित इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। शख्स की बेटियों ने आरोप लगाया है कि उनकी मां की हत्या की गई है। हत्या से पहले महिला के साथ कुछ गलत हुआ था।

लड़कियों का कहना है कि वे इस मामले में जिलाधिकारी समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिल चुकी हैं। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नरसिंहपुर के एसपी का कहना है कि कई डीएनए टेस्ट किए गए है और मामले की जांच लगातार जारी है।

7 जुलाई को दीपक जाटव अपनी चार बेटियों और एक बेटे के साथ नरसिंहपुर एसपी ऑफिस पहुंचे। परिवार सहित उन्होंने एसपी को इचछामृत्यु के लिए आवेदन दिया है। दीपक की बेटियों ने मीडिया से कहा कि हमारी मां की हत्या हुए काफी समय हो गया है। हमने सभी एसपी, आईजी, टीआई को आवेदन दिया है। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम बहुत परेशान हैं। बार-बार अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। हम इन सब चीजों से थक चुके हैं। हमारी मां को न्याय चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *