सांसद महंत का पीएम को पत्र- छग को गरीब कल्याण योजना में करें शामिल, आंकड़े...

सांसद महंत का पीएम को पत्र- छग को गरीब कल्याण योजना में करें शामिल, आंकड़े…

mp, jyotsna charandas mahant, pradhanmantri garib kalyan yojana, chhattisgarh, letter, navpradesh,

mp jyorsna charandas mahant

छत्तीसगढ़ में गरीबी से जुड़े आंकड़े भी बताए पत्र में

रायपुर/कोरबा/नवप्रदेश। कोरबा सांसद (mp) ज्योत्सना चरणदास महंत (jyotsna charandas mahant) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (pradhanmantri garib kalyan yojana) में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को शामिल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र (letter) लिखा है। इसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में गरीबी से जुड़े आंकड़ों का भी हवाला दिया है।

पत्र (letter) में सांसद (mp) ने लिखा- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (pradhanmantri garib kalyan yojana) में देश के अनेक राज्यों को शामिल किया गया है, किंतु सर्वाधिक गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाला प्रदेश छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।

छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों का कुल प्रतिशत 47.9 है, जिसमें राष्ट्रीय औसत शहरी क्षेत्र के लिए 13.7 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 25.7 प्रतिशत है।

जबकि इस मामले में छत्तीसगढ़ की तुलना में आधे प्रतिशत वाले राज्य ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार और राजस्थान को योजना में शामिल कर लिया गया है। सांसद (mp) ज्योत्सना चरणदास महंत (jyotsana charandas mahant) ने कहा ऐसे में योजना से छत्तीसगढ़ राज्य को इस योजना से पृथक रखना उचित नहीं है। इससे प्रदेश के हजारों-लाखों मजदूरों को निराशा होगी।

सांसद महंत ने पत्र में पीएम से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके कल्याण के लिए इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य को भी शमिल करने के लिए निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *