Varun dhawan की इस फिल्म में काम नहीं करेगी kiara advani

Varun dhawan की इस फिल्म में काम नहीं करेगी kiara advani

movie, varun dhawan, kiara advani, work not, navpradesh,

varun dhwan and kiara advani

हिट फिल्मों (movie) मे काम कर चुके वरूण धवन (varun dhawan) के साथ कियारा आडवाणी (kiara advani) ने काम (work) करने से मना (not) कर दिया है।

शशांक खेतान द्वारा एक नई फिल्म मिस्टर लेले नाम से फिल्म बनाने जा रहे है।

इस फिल्म की अभिनेत्री के रूप में कियारा आडवाणी (kiara advani) और वरूण धवन का चयन किया गया था।

अब खबर मिली है कि कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

बताया जा रहा है कि अभी कियारा आडवाणी के पास बहुत सी फिल्में आई जिनकी वजह से वह इस फिल्म को समय नहीं दे पाएगी।

इसलिए कियारा ने इस फिल्म में काम नहीं कर पाएगी।

Alia ने बताया उन्होंने अपना नाम बदलकर Kiara क्यों रखा…

इससे पहले भी वरूण कियारा की जोड़ी कलंक फिल्म के एक गाने में दोनों को एक साथ देखा था।

अब फैंस को बड़े पर्दे पर इन दोनो को एक साथ देखने के लिए फिर लंबा इंतजार करना होगा।

कियारा ने कराया हॉट फोटोशूट, बरपाया कहर, देखें फोटो

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *