Motivational Story : अविश्वसनीय ! मात्र 17 वर्ष और ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप...पढ़ें पूरी खबर

Motivational Story : अविश्वसनीय ! मात्र 17 वर्ष और ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप…पढ़ें पूरी खबर

Motivational Story: Incredible! Only 17 years and 2.5 crore scholarship... read full news

Motivational Story

पटना/नवप्रदेश। Motivational Story : किसी की पहचान उसकी सूरत से नहीं बल्कि उसका सिरत से होता है, यह एक बार फिर पटना के एक होनहार दलित प्रेम कुमार ने साबित किया है।

Motivational Story: Incredible! A scholarship of 2.5 crores to the son of a laborer... read full news

जानकारी के अनुसार, पटना के फुलवारी शरीफ में (Motivational Story) गोनपुरा गांव के 17 वर्षीय महादलित छात्र प्रेम कुमार को अमेरिका के प्रतिष्ठित लाफायेट कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली है। निसंदेह इस घोषणा के बाद परिवार समेत पूरे गोनपुरा गांव में खुशी का माहौल है।

मजदूरी कर परिवार किसी तरह करता है गुजारा

प्रेम कुमार के पिता जीतन मांझी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रेम अपनी पांच बहनों में इकलौता भाई है। प्रेम कुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2020 में शोषित समाधान केंद्र उड़ान टोला दानापुर से मैट्रिक पास किया है। इसी कॉलेज से उसने 2022 में साइंस मैथ पेपर से इंटर की परीक्षा दी है।

प्रेम बिहार के महादलित मुसहर समुदाय से आते हैं और अपने परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले सदस्य होंगे। उनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी में आता है और राशन कार्ड धारक है। वह वर्तमान में शोषित समाधान केंद्र में 12वीं कक्षा के छात्र हैं।

गुरुजनों को जताया आभार

14 वर्ष की उम्र में प्रेम कुमार ने पटना के जसप्रीत ग्लोबल संस्थान से जुड़कर अपने पढ़ाई को आगे बढ़ाना शुरू किया। इसी क्रम में संस्थान के द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व उन्हें यह सूचना मिली कि अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कॉलेज ने उनका सिलेक्शन किया है। प्रेम कुमार ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने पिता और गुरुजनों का आभार जताया।

पहले महादलित छात्र होंगे प्रेम

वर्ष 1826 में स्थापित लाफायेट कॉलेज को लगातार अमेरिका के शीर्ष 25 कॉलेजों में स्थान दिया गया है। इसे अमेरिका के ‘हिडन आइवी’ कॉलेजों की श्रेणी में गिना जाता है। प्रेम भारत में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले महादलित छात्र होंगे।

दुनियाभर के 6 छात्रों में से एक हैं प्रेम

प्रेम दुनिया भर के 6 छात्रों में से एक हैं, जिन्हें लाफायेट कॉलेज से प्रतिष्ठित ‘डायर फैलोशिप’ प्राप्त होगी। लाफायेट के अनुसार, यह फेलोशिप उन चुनिंदा छात्रों को प्रदान की जाती है जिनमें दुनिया की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आंतरिक प्रेरणा एवं प्रतिबद्धता हो।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे प्रेम कुमार

लाफायेट कॉलेज में प्रेम कुमार (Motivational Story) मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अंतर्राष्ट्रीय संबंध की पढ़ाई करेंगे। प्रेम को प्राप्त 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति लाफायेट कॉलेज में चार वर्षों के लिए उनके पढाई एवं रहने के पूरे खर्च को कहन करेगी। इसमें ट्यूशन, निवास, किताबें आपूर्ति, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा व्यय, इत्यादि शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *