Motivate : सम्मान पाकर अभिभूत उद्यमी, बोले- यह एक सपने जैसा अहसास है...पढ़ें

Motivate : सम्मान पाकर अभिभूत उद्यमी, बोले- यह एक सपने जैसा अहसास है…पढ़ें

Motivate: Honor overwhelmed entrepreneur, said - it is a dream-like feeling... read

Motivate

रायपुर/नवप्रदेश। Motivate : कभी दूसरों के यहां मजदूरी करने वाली ग्राम कटकोना की सीता, शांति और जूही अब उद्यमी हैं, उन्हे विश्वास ही नही हो रहा है कि वे आज एक सफल उद्यमी के रूप में अपने क्षेत्र में पहचानी जा रही हैं।

उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि इस काम को इतना सम्मान मिलेगा और वह अपनी एक अलग पहचान बनाएगी। मनरेगा में मजदूरी और खेती बाड़ी में लगे हाथ आज आलू चिप्स के प्रोसेनिंग यूनिट के कुशल कारीगर हैं।

दरअसल में ग्राम कटकोना में मुख्यमंत्री ने जब कोरिया आलू चिप्स यूनिट का शुभारंभ किया, तो इन महिला सदस्यों ने अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि सर आपने हमे कारोबारी बना दिया, अब हम गर्व से यह काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मजदूरी (Motivate) करते- करते लगने लगा था कि अब हमारी जिंदगी यही तक सिमट जाएगा। लेकिन आपकी गौठान योजना ने हमारी तकदीर बदल दी। गोठान में स्थापित इस यूनिट में प्रति दिन लगभग 8 हजार आलू चिप्स के पैकेट बनाए जा सकते हैं, इन्हे सी- मार्ट में बाजार उपलब्ध कराया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *