9 घंटे चिता पर रखा रहा मां का शव, बेटियां संपत्ति के लिए लड़ती रहीं, श्मशान घाट पर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा…

daughters kept fighting for the property
-इन सबमें करीब 8 से 9 घंटे बर्बाद हो गए
मथुरा। daughters kept fighting for the property: संपत्ति बंटवारे को लेकर एक मां का शव श्मशान घाट में 8 से 9 घंटे तक अर्थी पर रहा, जब तक संपत्ति में बहनों को हिस्सा नहीं मिला तब तक मुखाग्नि नहीं दी गई। घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है। जहां एक मां की मौत हो जाने के बाद उसके शव को मुखाग्नि नहीं दी सकी क्योंकि बेटियों को संपत्ति में हिस्सा चाहिए था।
इस घटनाक्रम को देखते हुए आस पास के लोग बेटियों को खरी-खोटी सुनाने लगे। 85 वर्षीय महिला पुष्पा की मौत के बाद बेटियों ने जमीन को लड़ाई शुरू कर दी और कई घंटे तक महिला का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। बेटियों ने जमीन में हिस्से को लेकर कई घंटों तक ड्रामा किया।
जिसके चलते अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोग और परिजन ये सब देखकर परेशान हो गए। जब स्टाम्प में जमीन का लिखित बंटवारा कराया गया तब जाकर शाम करीब 6:00 बजे मृत मां को मुखाग्नि दी गई।