Mother Dairy milk Price Cut : राहत की खबर! मदर डेयरी ने टेट्रा पैक दूध 2 रुपये सस्ता किया…घी-पनीर के दाम भी घटे; जानें किस दिन से मिलेंगे नए रेट…

Mother Dairy milk Price Cut
Mother Dairy milk Price Cut : दूध और डेयरी उत्पादों के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। मदर डेयरी ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके यूएचटी (UHT) मिल्क यानी टेट्रा पैक दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा रही है। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने बताया कि हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने UHT दूध पर जीएसटी 5% से घटाकर 0% कर दिया है। इसी कर कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों (Mother Dairy milk Price Cut) को दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने घी, पनीर और अन्य प्रोसेस्ड फूड्स के दाम भी घटाने का फैसला लिया है।
पाउच दूध के दाम स्थिर रहेंगे
मदर डेयरी ने स्पष्ट किया है कि पाउच दूध (फुल क्रीम, टोंड, गाय का दूध) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि इन पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता। यानी इन उत्पादों का दाम जस का तस रहेगा।
अमूल ने भी दी थी सफाई
कुछ दिन पहले अमूल ने भी कहा था कि पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि इस पर शून्य प्रतिशत जीएसटी (Mother Dairy milk Price Cut) पहले से लागू है। अमूल के एमडी जयेन मेहता ने बताया कि केवल UHT और वैल्यू-ऐडेड उत्पादों पर ही टैक्स में बदलाव किया गया है।
इस तरह 22 सितंबर से उपभोक्ताओं को मदर डेयरी और अमूल दोनों ब्रांड्स में टेट्रा पैक दूध और प्रोसेस्ड प्रोडक्ट्स सस्ते मिलेंगे, जबकि पाउच दूध की कीमतों में कोई अंतर नहीं आएगा।