Mother Ashes Stolen : अस्थि कलश की चोरी…ट्रेन में सो रहे बेटे के पास से मां की अंतिम निशानी ले भागा चोर…यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ा…Video Viral...

Mother Ashes Stolen : अस्थि कलश की चोरी…ट्रेन में सो रहे बेटे के पास से मां की अंतिम निशानी ले भागा चोर…यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ा…Video Viral…

Mother Ashes Stolen

Mother Ashes Stolen

ट्रेन में सो रहे बेटे के पास से मां की अस्थियां चुराकर भाग रहा था चोर, यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ा और जमकर की धुनाई।इस भावनात्मक घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और आस्था दोनों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Mother Ashes Stolen : हरिद्वार जा रही एक ट्रेन में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने बेटे की आंखों के सामने मां की अस्थियों का कलश चुरा लिया। यह घटना उस समय हुई जब बेटा गहरी नींद में था और मां की अंतिम निशानी उसके बगल में रखी हुई थी। अचानक आंख खुली तो कलश गायब मिला। जब चोर भागता मिला तो यात्रियों ने उसे पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर जीआरपी के हवाले कर दिया।

मामला रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात का है। एक शख्स अपनी मां की अस्थियों को हरिद्वार विसर्जन के लिए लेकर जा रहा था। ट्रेन जैसे ही धौलपुर के पास पहुंची, तभी उसके पास रखा अस्थि(Mother Ashes Stolen) कलश गायब मिला। वह घबराकर पूरे डिब्बे में चिल्लाया। शोरगुल पर अन्य यात्री भी जागे और तलाशी शुरू हुई। तभी एक व्यक्ति हाथ में कलश लेकर नीचे उतरने की कोशिश करता दिखा।

यात्रियों ने घेरकर की पिटाई, मिला चोरी का पूरा सामान

यात्रियों ने जब चोर को पकड़ा और तलाशी ली, तो उसके पास से ना सिर्फ अस्थि(Mother Ashes Stolen) कलश मिला, बल्कि अन्य यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमती सामान भी बरामद हुआ। आरोपी ने मौके पर कबूल किया कि वह ट्रेन के दो अन्य डिब्बों में भी चोरी कर चुका है।

आगरा कैंट पर चोर को सौंपा जीआरपी को

ट्रेन के आगरा कैंट पहुंचते ही चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है और ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। चोर के पास से अस्थि कलश(Mother Ashes Stolen) समेत दो पर्स और एक मोबाइल जब्त किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed