सगी मां व भाइयों ने ससुराल वालों संग मिल विवाहिता को बेचा, होता रहा दुष्कर्म |

सगी मां व भाइयों ने ससुराल वालों संग मिल विवाहिता को बेचा, होता रहा दुष्कर्म

minor girl, rape accused, contractor, arrested, marriage, false promise,

rape victim

श्रीगंगानगर/नवप्रदेश। सगी मां और भाइयों (mother and brothers) ने ससुराल (in laws) वालों के साथ मिलकर एक विवाहिता (married woman) को दो लाख रुपए में बेच (sell) दिया। जिसके बाद खरीदने वाले शख्स ने उसे बंधक बनाकर हफ्ते भर उससे दुष्कर्म किया। मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर का है। शहर के अग्रसेन नगर निवासी पीडि़त युवती ने यहां महिला थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 201& में हुई। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

पीडि़ता ने यूं बताई आपबीती

पीडि़ता ने बताया कि उसकी मां एवं भाइयों (mother and brothers) ने ससुराल वालों के साथ मिलकर दो लाख रुपए में उसे हनुमानगढ़ जिले में संगरिया थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरा निवासी वेदप्रकाश को बेच दिया। उसे गत 20 अगस्त को वेदप्रकाश के यहां जबरन छोड़ दिया गया। करीब एक सप्ताह तक वेदप्रकाश ने उसे अपने घर में बंधक बनाए रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता के अनुसार विगत दिवस उसका अपने ताऊ के पुत्र से संपर्क हो पाया, जिस पर वह हरिपुरा आकर उसे छुड़वा कर ले गया।

मां,भाइयों, पति ससुर-सास व खरीदार पर केस

पुलिस ने युवती की मां और भाइयों (mother and brothers) के अलावा उसके पति मंगलाराम, ससुर गोपीराम,सास एवं खरीदार वेदप्रकाश पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया गया। पीडि़ता दो बच्चों की मां है। उसके पिता नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *