रायपुर में सबसे अधिक मिले संक्रमित मरीज, Omicron की पुष्टि के बीच आज हुई एक की मौत

रायपुर में सबसे अधिक मिले संक्रमित मरीज, Omicron की पुष्टि के बीच आज हुई एक की मौत

Most infected patients found in Raipur, one died today amid Omicron's confirmation

Omicron Symptom

रायपुर/नवप्रदेश। Omicron Symptom : छत्तीसगढ़ में बुधवार को 37 हजार 393 सैम्पलों की जांच हुई। जिसमे 1हजार 615 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की औसत पाॅजिटिविटी दर 4.32 प्रतिशत है।

प्रदेश भर में बीते 7 दिनों से लगातार संक्रमण की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रही है। बुधवार को देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1 हजार 615 पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। अस्पताल और होम आइसोलेशन से कुल 29 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। संक्रमण से आज एक मौत भी हुई है, हालांकि इसे को-माॅर्बिडिटी मौत कहा गया है। इधर आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश भर में 4 हजार 562 मरीज सक्रिय है।

आज भी रायपुर जिले में सबसे अधिक 491 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में दूसरा स्थान बिलासपुर जिले का रहा। बिलासपुर जिले में 250 मरीज मिले। इसके बाद तीसरा स्थान दुर्ग जिले का है,जहां 187 और चौथे स्थान पर रायगढ़ रहा जहां 157 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। नारायणपुर और कोंडागांव में एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिले।

किशोरों का टीकाकरण

इधर शुरूआती दो दिनों में ही प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 20 प्रतिशत से अधिक किशोरों का टीकाकरण भी हुआ। मुंगेली में दो दिनों में ही कुल लक्ष्य के 56 प्रतिशत, धमतरी में 50 प्रतिशत और कोंडागांव में 43 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया गया। वहीं कांकेर और गरियाबंद ने 38-38 प्रतिशत, राजनांदगांव ने 29 प्रतिशत, बालोद और दुर्ग ने 28-28 प्रतिशत, महासमुंद ने 26 प्रतिशत तथा बलौदाबाजार, कोरिया और सूरजपुर ने 21-21 प्रतिशत किशोरों को कोरोना
से बचाव के लिए पहला टीका लगा चुके हैं। सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर-किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। जारी गाइड लाइन के अनुसार वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोर इन केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। 3 जनवरी और 4 जनवरी को मिलाकर प्रदेश भर में तीन लाख 35 हजार 653 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है।

छग में ओमिक्राॅन वेरिएंट के मरीज की पुष्टि

बिलासपुर जिले (Omicron Symptom) में कोविड-19 के ओमिक्राॅन वेरिएंट के एक मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से लौटे बिलासपुर जिले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पीड़ित होने के बाद उसका सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग को आज जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें कोविड-19 के ओमिक्राॅन (Omicron B-1-1529) वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण (Omicron Symptom) को देखते हुए शासन-प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में 4 फीसदी से अधिक संक्रमण दर की पुष्टि हुई इन क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। इसी कड़ी में रायपुर जिले में पाजिटिविटी दर में हो रहे वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान काफी सख्ती बरतने कलेक्टर ने प्रशसनिक अमले को निर्देशित भी कर दिया है। जिसके तहत पूरे शहर में धारा 144 धारा, एपिडेमिक एक्ट को लागू कर दिया गया है। वहीं कलेक्टर ने अपने आदेश में ये भी स्पष्ट किया है कि यदि उनके पास रिपोर्ट नहीं होगी तो बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर उनकी टेस्टिंग की जाएगी और रिपोर्ट आने तक यात्रियों को स्वयं के व्यय पर क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *