Morning Visit : कमिश्नर को दिखी खामियां, पेवर ब्लॉक की खराब गुणवत्ता पर एजेंसी को नोटिस |

Morning Visit : कमिश्नर को दिखी खामियां, पेवर ब्लॉक की खराब गुणवत्ता पर एजेंसी को नोटिस

Morning Visit: Commissioner noticed flaws, notice to agency on poor quality of paver block

Morning Visit

निगमायुक्त ने भिलाई के अंतिम वार्ड हुडको का किया निरीक्षण

भिलाईनगर/नवप्रदेश। Morning Visit : भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे शहर में जोन आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ निरंतर मॉर्निंग विजिट में निकलकर सफाई, पेयजल, विकास कार्य एवं अन्य कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान आयुक्त शहर के अंतिम वार्ड हुडको पहुंचे। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने पेवर ब्लॉक लगाने के काम की गुणवत्ता खराब पाई। इसके लिए एजेंसी को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डोर-टू-डोर घूमकर देखी सफाई व्यवस्था

भलाई निगम आयुक्त मंगलवार को मॉनिंग विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 70 में डोर-टू-डोर घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था देखी। कुछ स्थलों में पाइप लाइन खुली पड़ी मिली, जिसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण (Morning Visit) के दौरान आयुक्त मिलन चौक के पास पहुंचे। वहां पर एजेंसी के द्वारा पेवर ब्लॉक सही तरीके से नहीं लगाया गया था, पेवर ब्लॉक का बैलेंस भी सही नहीं था, जिससे दुर्घटना हो सकता है। एक समान पेवर ब्लॉक नहीं लगाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एजेंसी को नोटिस जारी कर पेवर ब्लॉक को निकाल कर व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए।

हुडको में अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश

निगमायुक्त को हुडको में अतिक्रमण की काफी शिकायतें मिली हैं। हालांकि जब भी शिकायतें मिली है त्वरित संज्ञान में लेते हुए निगम ने कई स्थलों से अतिक्रमण मुक्त कराया है। आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ फौरन कार्रवाई करें। नए अतिक्रमण पर अधिकारी नजर रखें। अतिक्रमण का मामला संज्ञान में आते ही स्थल को कब्जा मुक्त करावे। हुडको के एक मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य होना है जहां अतिक्रमण कर रोड़े आ रहा है। इस पर 13 अतिक्रमण चिन्हाकित कर उसे हटाकर रोड का निर्माण किया जाएगा।

इस मैदान का होगा कायाकल्प

आयुक्त प्रकाश सर्वे (Morning Visit) निरीक्षण के दौरान हुडको मैदान पहुंचे। उन्होंने मैदान में होने वाले विकास कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली। जोन आयुक्त मनीष गायकवाड ने आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि 1.5 करोड़ की लागत से मैदान का विकास कार्य किया जाना है। मैदान के चारों ओर चैनलिंक फेंसिंग, प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट, मैदान में घास, डोम शेड का निर्माण एवं शौचालय निर्माण किया जाएगा। आयुक्त ने विभागीय प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *