20 से ज्यादा विमानों को खतरा, सुरक्षा अलर्ट; जयपुर में एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

20 से ज्यादा विमानों को खतरा, सुरक्षा अलर्ट; जयपुर में एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

More than 20 planes in danger, security alert; Air India flight makes emergency landing in Jaipur

flight security alert

-पिछले कुछ दिनों से देशभर में 20 से ज्यादा विमानों पर खतरा मंडरा रहा

नई दिल्ली। flight security alert: पिछले कुछ दिनों से विमानों को धमकियां मिल रही हैं। आज 20 से ज्यादा और विमानों को धमकी दी गई है। इन धमकियों के चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर के विमानों को धमकी मिली है। इनमें से कुछ विमानों की आपात लैंडिंग भी करनी पड़ी। जो उड़ानें खतरे में हैं उनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल, जोधपुर से दिल्ली और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई उड़ानें शामिल हैं।

दुबई-जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस (flight security alert) की एक उड़ान को शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हालाँकि एक जाँच से पता चला कि बम की धमकी एक अफवाह थी। विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। उधर, दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट कर दिया गया। सुरक्षा जांच के बाद विमान को लंदन के लिए रवाना कर दिया गया है।

एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक 18 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट (flight security alert) में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया और एहतियात के तौर पर उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। कुछ ही दिनों में करीब 40 विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि जांच में पता चला कि ये सभी धमकियां झूठी थीं। लेकिन धमकियों का असर उड़ानों पर पड़ा है। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *