Monsoon Session Of The Legislative Assembly : कल से 13 मंत्री 550 प्रश्नों का करेंगे सदन में सामना

Monsoon Session Of The Legislative Assembly : कल से 13 मंत्री 550 प्रश्नों का करेंगे सदन में सामना

Legislative Assembly Session 2023 :

Legislative Assembly Session 2023 :

0 छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का अंतिम सत्र के अंतिम दिन अविश्वास प्रस्ताव

रायपुर/नवप्रदेश। Monsoon Session Of The Legislative Assembly : छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का अंतिम सत्र कल से शुरू हो रहा है। कल पहले दिन भाजपा विधायक विद्या रतन भसीन को श्रध्दांजलि के बाद सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। बुधवार18 से 21 जुलाई तक सत्र चलेगा। विपक्ष और सत्ता पक्ष के कुछ विधायक सत्र के दौरान 13 मंत्री 550 प्रश्नों का जवाब मांगेंगे।

Monsoon Session Of The Legislative Assembly : सरकार की तरफ से तीन विधेयक की सूचना दी गई है, इतने ही और आ सकते हैं। इस दौरान सरकार जहां तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी वहीं उसे अंतिम दिन विपक्ष के अविश्वास का सामना करना पड़ेगा। तीन दिन सदन में हंगामे के बीच कार्रवाई चलेगी। इस सत्र में महालेखाकार की रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा होना तय माना जा रहा है।

विपक्ष लाएगा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

विपक्ष की ओर से आज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी जाएगी। इस पर चर्चा 21 जुलाई को आधी रात तक चलने के संकेत हैं। इस विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार यह प्रस्ताव लाया जा रहा है । हालांकि इसमें विपक्ष की हार तय है, फिर भी वह सरकार की खामियों और कथित घोटालों को सदन में सार्वजनिक करने का अवसर लेना चाह रहा है।

महालेखाकार की रिपोर्ट, तीन संशोधन विधेयक भी

सरकार की तरफ से 2022-23 के लिए महालेखाकार की रिपोर्ट पेश किए जाने की सूचना है। विधेयकों में निजी विश्वविद्यालय स्थापना, भारतीय स्टाम्प अधिनियम संशोधन विधेयक, छत्तीसगढ़ मंडी शुल्क संशोधन और विधानसभा सदस्यता निर्रहरता संशोधन विधेयक शामिल हैं। इसमें लाभ के दो पद संबंधी एक संशोधन कि प्रस्ताव है जिसमें राज्य योजना मंडल की जगह आयोग प्रतिस्थापित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *