Monsoon In Chhattisgarh : ना गरज, ना शोर...बस बारिश की वो नर्म चुप्पी…छत्तीसगढ़ में भीगी-भीगी सुबह से नरम दोपहर तक...

Monsoon In Chhattisgarh : ना गरज, ना शोर…बस बारिश की वो नर्म चुप्पी…छत्तीसगढ़ में भीगी-भीगी सुबह से नरम दोपहर तक…

Monsoon In Chhattisgarh

Monsoon In Chhattisgarh

Monsoon In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आज का दिन बारिश, नमी और बदलते मिज़ाज का मेल लेकर आया है। सुबह के वक्त जहां बादल हल्की चादर की तरह छाए रहे, वहीं दोपहर होते-होते आसमान से रुक-रुककर बारिश की रेखाएं गिरने लगीं। तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, न बहुत ठंडा, न बहुत गर्म, लेकिन उमस ने लोगों की परख अच्छे से ली।

राजधानी रायपुर, साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जगदलपुर और आस-पास के कई इलाकों में दोपहर 12 से 4 बजे के बीच हल्की से मध्यम बारिश हुई। ये बारिश वैसी नहीं थी जो खिड़कियों को पीटे, बल्कि वैसी जो यादें सींच दे।

जिलों में मौसम का हाल (संक्षेप में)

जिलातापमान (°C)मौसमअसर
रायपुर28हल्की बारिशस्कूल जल्दी छुट्टी
बिलासपुर27बादल + फुहारेंट्रैफिक धीमा पड़ा
दुर्ग28नम हवाएंठंडी चाय की माँग
कोरबा26रुक-रुककर बारिशदुकानों की छतें भीगी
जगदलपुर25शांत, ठंडी बूँदेंपर्यटक खुश दिखाई दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed