Monsoon Alert Chhattisgarh : बिजली की गूंज के साथ लौटे बादल…छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली चाल…इन जिलों में दिखेगा असर…

Monsoon Alert Chhattisgarh
Monsoon Alert Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बादलों की धमक लौट आई है। जहां बीते कुछ दिनों तक रफ्तार में थोड़ी नरमी दिखी थी, वहीं अब मौसम ने करवट लेते हुए कई जिलों में अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। अगले कुछ घंटों में आसमान गरज सकता है, हवाएं तेज़ हो सकती हैं और बिजली की कड़क के साथ बारिश का सिलसिला बढ़ सकता है।
राज्य के मौसम तंत्र में यह बदलाव नमी से भरे दक्षिण-पश्चिमी(Monsoon Alert Chhattisgarh) हवाओं की सक्रियता के कारण हुआ है। खासतौर पर मध्य और उत्तरी जिलों में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक हलचल बनी रह सकती है।
किन इलाकों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर?
दोपहर से शाम तक धमतरी, बालोद, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, मुंगेली और राजनांदगांव जैसे जिलों में अचानक मौसम पलट सकता है। यहां 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, आकाशीय बिजली और गर्जन के साथ वर्षा की प्रबल संभावना जताई गई है।
पांच दिन की तस्वीर: कहां थमेगी बारिश, कहां बढ़ेगी?
मध्य छत्तीसगढ़(Monsoon Alert Chhattisgarh) में जहां वर्षा थोड़ी थमती दिख सकती है, वहीं पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में सक्रियता बनी रह सकती है। कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, और कुछ जगहों पर अचानक वज्रपात का खतरा बना रहेगा।
तापमान और वर्षा का लेखा-जोखा
पिछले 24 घंटे में कुसमी में 9 सेमी और अंबागढ़ चौकी में 5 सेमी वर्षा दर्ज हुई| वहीं, न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड और दुर्ग में 21.2°C, जबकि अधिकतम रायपुर(Monsoon Alert Chhattisgarh) में 32.8°C रहा।