जंगली रमी, एटूथ्री, परिमैच जैसे एप्लीकेशन को बढ़ावा देने के मामले में अभिनेता, इन्फ्लूएंसरों और यूट्यूबरों सहित 29 लोगों पर धनशोधन का मामला दर्ज

Money laundering case
पांच प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच शुरू की गई
नई दिल्ली। Money laundering case: प्रवर्तन निदेशालय ने जंगली रमी, ए टू थ्री, परिमैच और लोटस-365 सहित कुछ अन्य प्लेटफॉर्मों के लिए साउथ सिनेमा जगत के अभिनेता, इन्फ्लूएंसरों और यूट्यूबरों सहित 29 लोगों पर धन शोधन का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में दर्ज पांच प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच शुरू की गई है।
ईडी ने जिन अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें अभिनेता विजय देवराकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाशराज, निधि अग्रवाल और प्रणीता सुभाष शामिल हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर पर भी प्राथमिकी दर्ज की है।
प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि जंगली रमी, ए टू थ्री, परिमैच और लोटस-365 सहित कुछ और एप्लीकेशन का प्रचार प्रसार किया गया जिसमें अवैध रूप से धन का लेन-देन हुआ है। अर्जित आय की राशि का अनुमान लगाने और हस्तियों की वास्तविक भूमिकाओं का पता लगाने के लिए व्यापक रूप से जांच जारी है।