भाई से पैसों का विवाद, बहनों ने गंवाई जान, हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Slovakia's Prime Minister Shot :

Slovakia's Prime Minister Shot :

नई दिल्ली। murder: भाई के पैसे के लेन देन को लेकर विवाद ने दो बहनों की जान ले ली। हमलावरों की फायरिंग में उनकी मौत हो गई। घटना रविवार सुबह तड़के दक्षिण पश्चिम दिल्ली के ‘आरके पुरम’ इलाके में हुई। इस हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन मृतक बहनों के नाम पिंकी (उम्र 30) और ज्योति (29) हैं।

पीडि़ता के दूसरे भाई लाल ने कहा, ‘मेरे बड़े भाई ललित ने किसी को कर्ज दिया था। शनिवार को जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी और कुछ अन्य लोगों के बीच कहासुनी हो गई। रविवार की सुबह जब हम सो रहे थे तो कुछ लोग हमारे घर का दरवाजा खटखटाने लगे।

कुछ अनहोनी होने के डर से, मैंने अपने रिश्तेदारों को बुलाया, जिसमें एक ही गली में रहने वाली दो बहनें भी शामिल थीं। लेकिन तब तक ये लोग जा चुके थे। बाद में पिस्टल लेकर आ गए। वे मेरे भाई को मारने आए थे। बचाने के लिए दौड़ी मेरी दोनों बहनों को आरोपी ने गोली मार दी।

You may have missed