पैसा ही पैसा! घर में हर जगह नोटों के बंडल; पति ने ही रिश्वतखोर इंजीनियर पत्नी की पोल खोल दी…
-एक वीडियो में एक पति अपनी ही पत्नी के खिलाफ सबूत दिखाता है जो चौंकाने वाला है
हैदराबाद। husband exposed his corrupt engineer wife: हैदराबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मणिकोंडा नगर पालिका में डीईई (डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) के पद पर कार्यरत एक महिला अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आमतौर पर लोग ऐसे खुलासे स्पाई कैमरे या ऑफिस में छुपे गुप्त कैमरे की मदद से करते हैं। लेकिन दिव्यज्योति नाम की एक महिला के साथ उसके ही पति ने उसकी पोल खोल दी।
एक वीडियो में एक पति अपनी ही पत्नी के खिलाफ सबूत (husband exposed his corrupt engineer wife) दिखाता है जो चौंकाने वाला है। खबरों के मुताबिक श्रीपाद नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी दिव्यज्योति पर मणिकोंडा नगर पालिका में काम करने के दौरान रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है।
श्रीपाद ने सबूत के तौर पर मीडिया को एक वीडियो दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी हर दिन लाखों रुपये की रिश्वत लेकर घर आती हैं। वीडियो में वह घर के कोने-कोने से लेकर घर में बने मंदिर तक नोटों के बंडल दिखाते हैं। कहीं अलमारी में नोटों के बंडल पड़े रहते हैं तो कहीं बैग में पैसे रखे रहते हैं।
श्रीपाद ने दावा किया कि जब भी वह अपनी पत्नी से उसके काम के बारे में पूछता था, तो वह उसका अपमान करती थी। उसे गाली देती थी। झगड़े से तंग आकर उसने अपनी पत्नी को बेनकाब (husband exposed his corrupt engineer wife) करने का फैसला किया। तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद उन्होंने सबूत के तौर पर अपनी पत्नी की अवैध गतिविधियों का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और सबूत मीडिया को भी जारी किया है। अब महिला की सरकारी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।