Monalisa Bhosale viral video : माला से मॉडर्न तक...महाकुंभ की मोनालिसा बनी इंटरनेशनल लुक वाली स्टार...दीपिका-रिहाना सब पीछे...!

Monalisa Bhosale viral video : माला से मॉडर्न तक…महाकुंभ की मोनालिसा बनी इंटरनेशनल लुक वाली स्टार…दीपिका-रिहाना सब पीछे…!

प्रयागराज, 23 मई| Monalisa Bhosale viral video : प्रयागराज महाकुंभ 2025 की भीड़ में एक साधारण सी दिखने वाली माला बेचने वाली लड़की आज सोशल मीडिया और मॉडलिंग की दुनिया में नई पहचान “मोनालिसा भोसले” बनकर उभरी है। सांवली त्वचा, नीली गहरी आंखें और आत्मविश्वास से भरी मुस्कान ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महज एक वीडियो ने उनकी किस्मत बदल दी — और अब मोनालिसा की तुलना दीपिका पादुकोण, राधिका आप्टे और रिहाना जैसी ग्लोबल आइकन से की जा रही है।

ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन

हाल ही में मोनालिसा का एक फोटोशूट वायरल हुआ, जिसमें वो ब्लैक सूट और डायमंड नेकलेस में नजर आईं। गीले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ उनका स्टाइलिश लुक देखकर हर कोई हैरान रह (Monalisa Bhosale viral video)गया। किसी ने कहा ‘दीपिका जैसी लगती है’, तो किसी ने कहा ‘रिहाना को भी टक्कर दे रही है।’

सोशल मीडिया रिएक्शन

मोनालिसा का यह ग्लैमरस अवतार उनके फॉलोअर्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा – “दीपिका से भी ज्यादा नैचुरल और ग्रेसफुल लग रही हो।” वहीं कई लोग मानते हैं कि मोनालिसा का यह बदलाव एक प्रेरणादायक कहानी (Monalisa Bhosale viral video)है, जो बताती है कि टैलेंट और टाइमिंग अगर सही हो, तो कोई भी स्टार बन सकता है।

बॉलीवुड डेब्यू और विवाद

मोनालिसा जल्द ही फिल्म ‘The Diaries of Manipur’ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। यह फिल्म सनोज मिश्रा के निर्देशन में बन रही (Monalisa Bhosale viral video)है, हालांकि निर्देशक पर गंभीर आरोप भी लगे हैं। इसके बावजूद मोनालिसा अपने अभिनय और डायलॉग डिलीवरी की ट्रेनिंग में जुटी हैं। उनका हालिया म्यूजिक वीडियो ‘जय महाकाल’ पहले ही वायरल हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed