Mohammed Shami fitness : दो मैचों में 15 विकेट लेकर शमी ने दिखाई फिटनेस व फार्म के साथ चयनकर्ताओं को दम…!

Mohammed Shami fitness

चोट से उबरकर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami fitness) की घातक गेंदबाजी से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) मुकाबले में गुजरात पर 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की। ईडन गार्डेंस में मंगलवार को खेले गए इस मैच में बंगाल ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 214 रन बनाकर घोषित की। गुजरात को जीत के लिए 327 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 185 रन पर ढेर हो गई।

शमी ने पहली पारी में तीन और दूसरी में पांच विकेट लेकर कुल आठ विकेट झटके। बंगाल की यह रणजी सत्र की लगातार दूसरी जीत है। दो मैचों में 68 ओवर डालकर शमी ने 15 विकेट (Mohammed Shami wickets) चटकाए और अपनी फार्म व फिटनेस का दमदार सबूत पेश किया।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शमी भारत की ओर से नहीं खेले हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा “मैंने मेहनत बहुत की है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करे। मैं पूरी तरह तैयार हूं, अब फैसला चयनकर्ताओं का है।”

मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) से जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी को टीम में शामिल न करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें शमी की फिटनेस की जानकारी नहीं है। मगर इस प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि शमी एक बार फिर पूरी लय में हैं।

महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को हराया

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और रामकृष्ण शेखर घोष के चार-चार विकेट की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) ग्रुप बी मैच के चौथे और अंतिम दिन चंडीगढ़ को 144 रन से पराजित किया।

महाराष्ट्र के 464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम मंगलवार को एक विकेट पर 129 रन से आगे खेलने उतरी और 319 रन पर ढेर हो गई। ओपनर अर्जुन आजाद (168) के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

खराब गेंदबाजी से दिल्ली को बांटने पड़े अंक

दिल्ली के कमजोर स्पिन आक्रमण ने उसके बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर पानी फेर दिया। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच (Delhi vs Himachal Ranji Trophy) ड्रॉ रहा।
दिल्ली को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक जबकि हिमाचल को एक अंक मिला। हिमाचल ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 168 रन बनाए थे, तभी खराब रोशनी के कारण खेल समाप्त कर दिया गया।

वर्षा और खराब रोशनी ने उप्र से छीनी जीत

ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच मुकाबले में बारिश और खराब रोशनी (UP vs Odisha Ranji match) ने फिर बाधा डाली। मंगलवार को सिर्फ 46 ओवर का ही खेल हो सका और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ।
कप्तान करन शर्मा (121 रन) को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुंबई ने छत्तीसगढ़ से खेला ड्रा

आयुष पांडे (117) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर छत्तीसगढ़ की टीम फॉलोऑन के बावजूद हार टालने में सफल रही। दूसरी पारी में टीम ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए। मुंबई को तीन जबकि छत्तीसगढ़ को एक अंक मिला।

You may have missed