Modi Guarantee Fulfilled : 22 माह में मोदी की गारंटी के सभी बड़े वादे पूरे : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री (Modi Guarantee Fulfilled) विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार ने मात्र 22 माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के रूप में किए गए लगभग सभी बड़े वादों को पूरा कर लिया है। किसानों से किए गए वादे के अनुरूप 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है, जबकि महतारी वंदन योजना के तहत करीब 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री रविवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर में आयोजित कल्चुरी कलार समाज के महासम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भगवान सहस्रबाहु और बहादुर कलारीन दाई की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रतनपुर में (Ratanpur Hospital and Community Hall Project) 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना और कल्चुरी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
रतनपुर के विकास के लिए 200 करोड़ की योजना
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि धार्मिक नगरी रतनपुर के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार की (PRASAD Scheme Chhattisgarh) प्रसाद योजना के अंतर्गत 200 करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के पर्यटन विकास और धार्मिक आस्था स्थलों के संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगी।
साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को माओवादी हिंसा से पूर्णतः मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। बस्तर संभाग के कई गांवों में विकास कार्य आरंभ कर लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
औद्योगिक निवेश में नई ऊंचाइयां
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को देशभर में सराहना मिली है। अब तक राज्य को 7.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें से (AI and Semiconductor Industry Chhattisgarh) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर उद्योगों की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि “विजन डाक्यूमेंट-2047” के तहत राज्य सरकार ने दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों को तय किया है, जिन्हें प्राप्त करने में समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है।
मां महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना
महासम्मेलन में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री साय ने रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रतनपुर कल्चुरी शासन का प्रमुख केंद्र रहा है। करीब 1200 वर्षों तक कल्चुरियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में शासन किया और समाजहित के अनेक कार्य किए। आज राज्य सरकार उन्हीं परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए तालाब, सड़कों और सिंचाई परियोजनाओं के विकास पर जोर दे रही है।
