दिवाली से पहले राज्यों की बल्ले-बल्ले केन्द्र सरकार का राज्यों को बड़ा तोहफा,…छत्तीसगढ़ को मिले इतने करोड़…List

दिवाली से पहले राज्यों की बल्ले-बल्ले केन्द्र सरकार का राज्यों को बड़ा तोहफा,…छत्तीसगढ़ को मिले इतने करोड़…List

Modi government's big gift to the states, Rs 1.78 lakh crore released...Chhattisgarh gets this many crores...List

Tax Devolution To States

किस राज्य को कितनी राशि मिली?

नई दिल्ली। Tax Devolution To States: साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली बस कुछ ही दिन दूर है। इस त्योहार के दौरान केंद्र सरकार ने राज्यों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ से पहले ही राज्य सरकार को कर वितरण के रूप में 1,78,173 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इसमें से 89,086 करोड़ रुपये त्योहारों के मौके पर अग्रिम के रूप में जारी किए गए हैं।

राज्यों को अग्रिम राशि दी गई

वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 10 अक्टूबर, 2024 को केंद्र सरकार (Tax Devolution To States) ने राज्यों को कर आवंटन के रूप में 1.78,173 करोड़ रुपये जारी किए हैं। आम तौर पर मासिक कर आवंटन 89,086.50 करोड़ रुपये है। लेकिन त्योहारी सीजन के मद्देनजर राज्य सरकारें पूंजीगत व्यय में तेजी ला सकेंगी और राज्यों को विभिन्न योजनाओं पर खर्च के लिए कर वितरण की अग्रिम किस्त दी गई है।

किस राज्य को कितना टैक्स आवंटित?

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्व दिया गया है। उत्तर प्रदेश को 31,962 करोड़ रुपये, बिहार को 17,921 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 13,987 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल को 13,404 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 11,255 करोड़ रुपये, राजस्थान को 10,737 करोड़ रुपये दिये गये हैं।

इसके अलावा तमिलनाडु को 7,268 करोड़ रुपये, ओडिशा को 8,068 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 6,498 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को 7,211 करोड़ रुपये और पंजाब को 3,220 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 6,070 करोड़ रुपये, झारखंड को 59,892 करोड़ रुपये दिए गए हैं। गुजरात को 6,197 करोड़ रुपये और असम को 5,573 करोड़ रुपये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *