किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा 35,440 करोड़ की दो योजनाओं का शुभारंभ…

Modi government's big gift to farmers: Launch of two schemes worth Rs 35,440 crore…

pm modi

-प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर कृषि क्षेत्र के लिए दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं की कुल लागत 35,440 करोड़ है और इनका उद्देश्य भारत को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना और कमज़ोर कृषि जि़लों का पुनरुद्धार करना है। इसके अलावा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘दाल स्वावलंबन अभियान’ पर 11,440 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसका उद्देश्य 2030-31 तक दलहन उत्पादन को वर्तमान 25.238 मिलियन टन से बढ़ाकर 35 मिलियन टन करके देश की आयात निर्भरता को कम करना है। इसके अलावा, 24,000 करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री धान्य कृषि योजना’ का उद्देश्य कमज़ोर कृषि वाले 100 जि़लों का कायाकल्प करना है। यह योजना उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने, सिंचाई और भंडारण में सुधार लाने और चुनिंदा 100 जि़लों में ऋण की आसान पहुँच प्रदान करने पर केंद्रित होगी। दोनों योजनाओं को पहले ही कैबिनेट की मंज़ूरी मिल चुकी है और ये आगामी रबी सीजऩ से 2030-31 तक चलेंगी।

कृषि क्षेत्र की अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 5,450 करोड़ की लागत वाली विभिन्न कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र, अमरेली और बनास में उत्कृष्टता केंद्र, असम में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत आईवीएफ प्रयोगशालाएँ, मेहसाणा, इंदौर और भीलवाड़ा में दूध पाउडर संयंत्र और तेज़पुर में मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मछली आहार संयंत्र शामिल हैं। इसके अलावा, लगभग ?815 करोड़ की नई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।