मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, DA बढ़ोतरी से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी!

pm narendra modi
नई दिल्ली। pm narendra modi: अगर आप इस योग दिवस पर किसी सरकारी दफ्तर में जाएं और कर्मचारियों को योग करते हुए पाएं तो चौंकिए मत। क्योंकि, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को स्ट्रेस डी-स्ट्रेस, रिफ्रेश और रीफोकस करने के लिए कम समय का ‘वाई-ब्रेक’ यानी ‘योग के लिए समय’ लेने की सलाह दी है। इसमें कर्मचारियों को अपने ऑफिस में ही योग करने की सलाह दी जाती है।
कार्यस्थल पर योग करने की सलाह-
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को कार्यस्थल पर योग प्रोटोकॉल अपनाने और बढ़ावा देने को कहा गया है। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है और कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर योग करने को कहा गया है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले ऑफिस के काम से छुट्टी लेने और वाई ब्रेक लेने की सलाह दी है।
कर्मचारियों को फिट रखना है मकसद-
आयुष मंत्रालय ने कर्मचारियों को डी-स्ट्रेस, रिफ्रेश और री-फोकस करने के लिए काम पर वाई-ब्रेक लेने की सलाह दी है। इसके लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया है। सरकार की ओर से जारी एक आदेश में भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों से ‘वाई-ब्रेक वर्कप्लेस-योग एट चेयर’ के बारे में जागरुकता फैलाने का आह्वान किया गया है. आदेश में यूट्यूब पर निम्नलिखित लिंक का उल्लेख है।