Modi Government 3.0 : डोभाल तीसरी बार बने NSA, पीके मिश्रा बने रहेंगे PM के SG

Modi Government 3.0 : डोभाल तीसरी बार बने NSA, पीके मिश्रा बने रहेंगे PM के SG

Modi Government 3.0 :

Modi Government 3.0 :

नवप्रदेश डेस्क। Modi Government 3.0 : मोदी सरकार 3.0 में अजीत डोभाल तीसरी बार NSA बने रहेंगे। साथ ही PM के प्रधान सचिव SG पीके मिश्रा भी पद पर बने रहेंगे। इस तरह उनका कार्यकाल PM मोदी के कार्यकाल के साथ पूरा होगा।

पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा को अपने कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। उनकी नियुक्ति की शर्तें और नियम अलग से अधिसूचित किए जाएंगे। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, समाप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अजीत डोभाल पर भरोसा जताया है। उन्हें तीसरी बार एनएसए पद की जिम्मेदारी दी गई है। पीएम का सबसे विश्वसनीय अधिकारी एनएसए ही होता है। रणनीतिक मामलों के साथ ही आंतरिक सुरक्षा के मामलों में भी वो प्रधानमंत्री की मदद करता है। कब क्या फैसला लेना सही होगा, इसकी वो सलाह देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed