Model School Live : मड़पाल के मॉडल स्कूल पहुंचे CM भूपेश बघेल, बच्चों से की चर्चा

Model School Live
बस्तर/नवप्रदेश। Model School Live : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास के दौरान आज माड़पाल पहुंचे। जहां उन्होंने मड़पाल के मॉडल स्कूल में जाकर जायजा लिया। CM भूपेश ने इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों से पढाई को लेकर चर्चा की।
मॉडल स्कूल के बच्चों ने भी अपने द्वारा बनाये गए चित्रकला को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट किया। CM बघेल ने बच्चों के कार्यों की सराहना की।
देखिये Model School Live –