Exclusive : मॉडल ने पास की यूपीएससी, बनेंगी आईएएस, बोलीं- अब वो दिन…
नई दिल्ली/ए.। शौक मॉडलिंग (modelling) का और सपना था आईएएस (ias) बनने का। और खास बात यह कि उस मॉडल (model) का ये सपना भी पूरा हो गया है। वह अब आईएएस (ias) बनने (become) जा रही हैं। हम बात कर रहे हैं। ऐश्वर्या शिओरन (aishwarya sheoran) की, जो कभी अपनी सुंदरता व मॉडलिंग के बूते मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं।
और अब यूपीएससी (upsc) सिविल सर्विस एग्जाम में 93वीं ऑल इंडिया रैंकिंग के साथ आईएएस बनने जा रही हैं। आम तौर पर मॉडलिंग व अभिनय के पेशे से जुड़े लोगों के लिए यूपीएससी जैसी एग्जाम के्रक नहीं कर पाते। इसके पीछे का कारण पेशे से जुड़ी व्यस्तता को कह लीजिए या जरूरी चंचलता को।
लेकिन ऐश्वर्या सिओरन (aishwarya sheoran) ने अपने अनूठे जज्बे से इसे झूठा साबित कर दिया। उन्होंने यूपीएससी (upsc) की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल कर डाली। 23 साल की ऐश्वर्या के लिए मॉडलिंग (modelling) का अपना शौक मानती हैं और सिविल सर्विस को अपना जुनून मानती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कभी कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं की।
अब वो दिन बीत गए जब सिविल सर्वेंट को सूक्ति की तरह देखा जाता थ
बल्कि उन्होंने इंटरनेट से करंट अफेयर्स की पढ़ाई की। वे कहती हैं- अब वो दिन बीत गए जब सिविल सर्वेंट्स शब्द की ओर ओर किसी किसी सूक्ति की तरह देखा जाता था। अब सिविल सर्वेंट एक ऐसा बहुआयामी व्यक्तित्व है, जो आसानी से एप्रोच करने योग्य हो और जिसकी जनता मेंं स्वीकार्यता ज्यादा से ज्यादा हो।
2018 में त्याग दिया सोशल मीडिया
राजस्थानी की निवासी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट ऐश्वर्या शिओरन बताती हैं कि उन्होंने एग्जाम की तैयारी करने के लिए वर्ष 2018 में सोशल मीडिया को छोड़ दिया। मिस इंडिया कंटेस्ट का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें यूपीएससी क्रेक करने के लिए शिओरन की तारीफ की गई है।