Mobile Thief : शातिर मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 लाख का महंगे फोन जब्त
लोगों के पर्स और जेबों से पार करते थे मोबाइल, नेपाल में थी बेचने की तैयारी
रायपुर/नवप्रदेश। Mobile Thief : एप्पल, आईफोन जैसे महंगे मोबाइल समेत करीब 5 दर्जन मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरोह रायपुर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों में घूमता था और लोगों की जेब और बैग से मोबाइल चुराता था। पुलिस ने इनके पास से कुल 60 महंगे मोबाइल फोन जब्त किए। रायपुर के IG डॉ. आनंद छाबड़ा ने आज इस बड़े अंतरराज्यीय शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया।
चाइल्ड लाइन टीम की सूचना पर धड़पकड़
रायपुर की चाईल्ड लाईन टीम को सूचना मिली कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के सतनामी पारा स्थित तुलसी निवास पहलवान बाड़ा में कुछ नाबालिक लड़के रूके हुए है। इस सूचना के बाद तेलीबांधा पुलिस ने तस्दीक करायी गयी। उस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लड़कों के पास अनेकों मोबाईल फोन रखें है एवं वह मोबाईल कहीं और जगह ले जाकर बेचने की फिराक में है।
आरोपी पश्चिम बंगाल और झारखंड निवासी
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल, क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन वीरेंद्र चतुर्वेदी व एसएचओ तेलीबंध सोनल ग्वाला को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस, सायबर सेल एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में 3 लड़के (Mobile Thief को गिरफ्तार किया। इसमें से एक लड़के ने अपना नाम राज नोनिया उर्फ नुनिया निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल तथा दो लड़कों ने साहेबगंज झारखण्ड का निवासी होना बताया। कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन सहित कई ब्रांडेड महंगे मोबाईल फोन भी मिले।
पुलिस ने बड़ी संख्या में मिले मोबाइल फोन का वैध दस्तावेज की मांग की तो लड़कों ने टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। इस पर टीम ने जब जरा सख्ती से पूछा तो लड़कों ने चोरी का होना बताया गया। अपचारियों ने बताया कि वे लोग रायपुर के अलग-अलग स्थानों में जाकर मोबाइल चुराते थे। वे लोग ऐसे जगहों को निशाना बनाते थे, जहां भीड़-भाड़ ज्यादा हो। ऐसे जगहों पर वे जाकर लोगों के पॉकेट व महिलाओं के बैग से मोबाईल फोन निकाल लेते थे। रोज चोरी करने जाते थे और जब अधिक संख्या में मोबाइल इकट्ठा हो जाता तो नेपाल ले जाकर बेचने का प्लान किया था।
60 नग मोबाईल फोन किया जब्त
फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियां जिसमें एप्पल, आई फोन सहित 60 नग मोबाईल फोन जब्त किया, जिसकी कीमती करीब दस लाख रुपए आंकी गई। आरोपी अपचारियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जप्त किये गये चोरी के मोबाईल फोन के संबंध में रायपुर के अन्य थानों से जानकारी मंगायी जा रहीं है।
बढ़ सकते हैं मोबाइल की संख्या
घटना में संलिप्त व गिरोह का मुख्य सरगना साहेबगंज झारखण्ड़ निवासी प्रेम नोनिया (Mobile Thief) सहित गौतम फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम ने भी विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने के साथ ही अन्य मोबाईल फोन बरामद होने की भी पूर्ण संभावना है। इसके साथ ही आरोपी अपचारियों को किराये में मकान देने वाले मकान मालिक ने थाना तेलीबांधा में सूचना नहीं देने के अपराध में मकान मालिक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही में थाना तेलीबांधा से उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा, रामस्वरूप देवांगन, प्र.आर. शशिकला कोड़ोपी, म.आर. मृणाली साहू, आर. खिलावन, हरजीत सिंह एवं कमलेश राजपूत तथा सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।