Mobile लॉक हुआ तो मानों हैकर्स के हाथ लगा आपके एटीएम कार्ड का पासवर्ड ! |

Mobile लॉक हुआ तो मानों हैकर्स के हाथ लगा आपके एटीएम कार्ड का पासवर्ड !

mobile, online banking, hackers, steal software, navpradesh,

mobile, online banking

मुंबई/नवप्रदेश। मोबाइल (mobile, online banking) से ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं तो सावधान हो जाइए, हैकर्स (hackers) आपके खाते संबंधी जानकारी के साथ डेबिट, क्रेडिट कार्ड के गोपनीय नंबर के साथ ही आप के पासवर्ड (steal your password) पता कर सकते हैं। इस संबंध की शिकायते भी सामने आने लगी हैं।

पोर्न की लत ने ले ली 8वीं के बच्चे की जान, कर रहा था..

इसके लिए हैकर्स (hackers) की लॉगर सॉफ्टवेयर (keylogger software) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से हैकर्स लोगों के मोबाइल लॉक व अनलॉक कर रहे हैं।

ऐसे चुराते हैं गोपनीय जानकारी

की लॉगर सॉफ्टवेयर (keylogger software) की मदद से हैकर्स पहले तो लोगों के मोबाइल (mobile, online banking) लॉक कर देते हैं। लॉक खोले जाने पर हैकर यूजर के कीपैड संबंधी हर गतिविधि को प्राप्त कर लेते हैं। हैकर्स इसके द्वारा आपके फसबुक, वाट्सएप, नेट बैंकिंग व एटीएम कार्ड आदि की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। लिहाजा लोगों को सावधान किया जा रहा है।

ऐसे लोगों को और ज्यादा खतरा

हैकर्स से सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिन्हें अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड (steal password) अपने मोबाइल में सेव करने की आदत है। हैकर्स सॉफ्टवेयर की मदद से मोबाइल में सेव किए गए पासवर्ड, अकाउंट और व्यक्तिगत चित्र व वीडियो भी हैक कर रहे हैं। वर्ष 2019 में इस तरह की 515 शिकायतें पुलिस में दर्ज की जा चुकी हैं।

हैकर्स से बचने के उपाय

अपने मोबाइल मेंं एंटी वायरस सॉफ्टवेयर रखें। पासवर्ड बदलते रहें। कोई भी पासवर्ड मोबाइल में सेव न करें। काम होने पर अपना अकाउंट लॉग आउट करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *