Mobile Forensic Van MP : अपराध जांच को मिलेगी रफ्तार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

Mobile Forensic Van MP

Mobile Forensic Van MP

प्रदेश में अपराध अनुसंधान, साक्ष्य संकलन और वैज्ञानिक विवेचना को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय भोपाल से मोबाइल फॉरेंसिक वैन (Mobile Forensic Van MP) को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल फॉरेंसिक वैन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में सीन ऑफ क्राइम की जांच को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाएंगी और अपराध अनुसंधान में नई क्षमता जोड़ेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बदलते समय में अपराधों की प्रकृति भी जटिल होती जा रही है। ऐसे में परंपरागत जांच पद्धतियों के साथ-साथ वैज्ञानिक और तकनीकी संसाधनों की आवश्यकता बढ़ गई है।

मोबाइल फॉरेंसिक वैन (Mobile Forensic Van MP) के माध्यम से अपराध स्थल पर ही साक्ष्यों का वैज्ञानिक ढंग से संकलन संभव होगा, जिससे विवेचना अधिक सटीक और प्रमाणिक बन सकेगी। इससे अपराधों के शीघ्र खुलासे में मदद मिलेगी और दोषसिद्धि दर में भी वृद्धि होगी।

मध्यप्रदेश पुलिस को कुल 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन (Mobile Forensic Van MP) उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन वैनों की कुल लागत 36 करोड़ 94 लाख 17 हजार 969 रुपये है, जो केंद्र सरकार द्वारा प्रदाय की गई है। इनमें से 14 मोबाइल फॉरेंसिक वैन 16 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुई हैं, जिन्हें जिलों के लिए रवाना किया गया है। शेष वैन भी शीघ्र ही प्रदेश के अन्य जिलों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

ये मोबाइल फॉरेंसिक वैन अत्याधुनिक फॉरेंसिक उपकरणों से सुसज्जित हैं। इनमें स्टीरियो माइक्रोस्कोप, वेइंग बैलेंस, डीएसएलआर कैमरा, मिनी फ्रिज, एलईडी टीवी स्क्रीन, थर्मल प्रिंटर और बॉडी-वॉर्न कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा जांच किट, अपराध स्थल सुरक्षा किट,

फिंगर प्रिंट पहचान, रक्त और बाल परीक्षण, हाई-इंटेंसिटी फॉरेंसिक लाइट सोर्स, पैर एवं टायर निशान विश्लेषण, आगजनी जांच, साक्ष्य पैकिंग, बुलेट होल एवं गनशॉट अवशेष जांच, नशीले पदार्थ और विस्फोटक पहचान तथा डीएनए कलेक्शन और चेन ऑफ कस्टडी से संबंधित किट भी इन वैनों में उपलब्ध हैं।

राज्य सरकार की यह पहल मोबाइल फॉरेंसिक वैन के माध्यम से पुलिस विभाग की तकनीकी क्षमता को नई ऊंचाई देगी। इससे अपराध अनुसंधान अधिक पारदर्शी, त्वरित और वैज्ञानिक बनेगा तथा नागरिकों में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत होगा।