MMA National Championship : रायपुर में पहली बार एमएमए का नेशनल चेम्पियनशिप प्रतियोगिता शुरू

MMA National Championship : रायपुर में पहली बार एमएमए का नेशनल चेम्पियनशिप प्रतियोगिता शुरू

MMA National Championship :

MMA National Championship :

रायपुर/नवप्रदेश। MMA National Championship : एमएमए नेशनल चेम्पियनशिप का आगाज बीते दिनों 8 तारीख से छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हो गया है। जिसमे पहली बार एमएमए का 7th नेशनल चैंपियनशिप 8 से शुरू होकर 12 मई 2024 तक होगा। जिसमे छत्तीसगढ़ वासियों को खिलाड़ियों का लाइव एक्शन देखने को मिलेगा।

कल 8 मई से प्रारंभ इस चेम्पियनशिप में पूरे देश के छोटे बड़े राज्यो जिसमे दिल्ली, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ जैसे और कई अन्य 28 राज्यो से लगभग 500 खिलाड़ी हिस्सा लिये है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788532532536852941

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *