MLA Vikram Mandavi : विडंबना…जब विधायक को अपने ही मंत्री से लगानी पड़ी गुहार…
रायपुर/नवप्रदेश। MLA Vikram Mandavi : बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया हैं, कि सेंट्रल एजेंसियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा रही है। आईबी (IB) के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं, सोशल में भाजपा के खिलाफ नहीं लिखने को कह रहे हैं। इस मामले में जांच कराने की मांग के साथ विक्रम शाह मंडावी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
केंद्रीय एजेंसियों पर कांग्रेस नेताओं को डराने का आरोप
विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिखकर इसमें हस्तक्षेप की माँग की है। विक्रम के अनुसार बस्तर के अंदर केंद्रीय एजेंसी द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को डराने का काम किया जा रहा, ब्लॉक अध्यक्ष के पास फोन आना और कहना भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ न लिखे, एजेंसियों के द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है, अब केंद्रीय गृह मंत्री को भी पत्र लिखने की बात कर रहे है।
इधर, पत्र को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आईबी के अधिकारी हमारे नेताओं को डरा रहे हैं। नया ट्रेंड बना हुआ है, आईबी और पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईबी और पैरामिलिट्री फोर्स को लेकर केंद्र सरकार को पत्र छत्तीसगढ़ सरकार लिखेगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर में आईबी के अधिकारी कह रहे है की भाजपा के खिलाफ पोस्ट करना बंद करो। सीएम ने कहा यह नया ट्रेंड बना हुआ है। आईबी और पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस मामले को लेकर केंद्र सरकार (MLA Vikram Mandavi) को छत्तीसगढ़ सरकार पत्र लिखेगी। बता दे कि बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी आज सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि भैरमगढ़ ब्लॉक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष को आईबी के अधिकारी फोन कर भाजपा के खिलाफ कोई प्रचार न करने की धमकी दे रहे हैं।