BREAKING : दिवाली के दिन जेल भेजे गए सांसद के विधायक पति, अभिनेत्री से..., रात 12 बजे...

BREAKING : दिवाली के दिन जेल भेजे गए सांसद के विधायक पति, अभिनेत्री से…, रात 12 बजे…

mla sent to jail on diwali, navneet rana, mla ravi rana in jail on diwali, navpradesh,

mla sent to jail

मुंबई/ए.। सांसद के विधायक (mla sent to jail on diwali)  पति को दिवाली  के दिन जेल भेज दिया गया। महाराष्ट्र के बडनेरा के विधायक रवि राणा किसानों की विविध मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने रवि राणा की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।

विधायक (mla sent to jail on diwali) रवि राणा ने किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए मदद व लॉकडाउन के दौरान के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर शुक्रवार को  रास्ता रोको आंदोलन किया था। इस दौरान करीब दो घंटे तक रास्ता रोका गया। इस दौरान करीब 110 किसानों व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। इससे नाराज किसानो ने राष्ट्रीय महामार्ग पर टायर जलाए थे।

रात 12 बजे कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया था। गिरफ्तारी के बाद रात 12 बजे रवि राणा को 20 किसानों के साथ कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। जिसके चलते उन्हें अमरावती के कारागार में भेज दिया गया।  

अभिनेत्री से सांसद बनी हैं  नवनीत राणा

उल्लेखनीय है कि रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय सांसद चुनी गईं। नवनीत राणा तलुगु फिल्मों की अभिनेत्री भी रही हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *