छत्तीसगढ़ गजब: हैलो विधायक बोल रहा हूं, फीस जमा कर दो, मैं…

छत्तीसगढ़ गजब: हैलो विधायक बोल रहा हूं, फीस जमा कर दो, मैं…

MLA & P.A., Unknown, mobile holder, swindle, matter,

fraud call

-विधायक व उसका पीए बनकर दो युवकों से ठगी का प्रयास
-विधायक ने की साइबर सेल व कोतवाली में शिकायत दर्ज

महासमुंद। विधायक व पीए (MLA & P.A.) बनकर दो लोगों से एक अज्ञात मोबाइल धारक (Unknown mobile holder) द्वारा ठगी (swindle) करने का प्रयास का मामला (matter) सामने आया है। जब इस बात की जानकारी विधायक को हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात मोबाइल धारक बेटे का फीस जमा करने के नाम पर खाते में रूपये डालने के लिए कहा था।

मामला महासमुंद सिटी कोतवाली का है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर का कहना है कि विधायक ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन से बेटे के फीस जमा करने के लिए ठगी का प्रयास कर रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को नंबर ट्रेस करने के लिए दे दिया गया है।

जानकारी के अनुसार महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने बताया कि लकी व सोमश दोनों मेरे पहचान के है। दोनों मनी ट्रांसफर का काम करते हैं। इसके पास से मैं भी काम कराता हूं। शुक्रवार को सबसे पहले लकी के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि विधायक विनोद सेवन बात करना चाहते हैं।

उसके बाद विधायक बन कर बात करने वाले ने कहा कि मैं किसी काम से बाहर आ गया हूं और हमारे लड़के की फीस 21776 रूपये जमा करना है। मै नंबर देता हूं उसमें पैसे डाल दो और घर जाकर पैसे ले लो। इसी प्रकार दूसरा फोन सोमेश के पास आया और अपने आप को पीए बताया और कहा कि विधायक महोदय के लड़के की फीस 21776 रूपये जमा करा दो, नंबर दे रहा हूं और निवास से लेने को कहा।

इधर, लकी व सोमश फोन आने के बाद दोनों ने कंफर्म करने तत्काल विधायक को फोन कर फीस जमा करने की बात पूछी, जिस पर विधायक ने नकारा। इसके बाद विधायक ने फ्राड कॉल आने व रूपये मांगने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed