MLA ki Dariyadili : खुज्जी MLA ने गाड़ी रोककर घायलों को पहुंचाया अस्पताल |

MLA ki Dariyadili : खुज्जी MLA ने गाड़ी रोककर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

MLA ki Dariyadili: Khujji MLA stopped the car and took the injured to the hospital

MLA ki Dariyadili

राजनांदगांव/नवप्रदेश। MLA ki Dariyadili : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को विधायक छन्नी साहू अपने ही वाहन में लेकर अस्पताल पहुंची। दरअसल, विधायक का काफिला जब आमगांव पहुंचा तो यहां सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल व्यक्ति को देखकर विधायक ने अपनी गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने तत्काल ही घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाया और डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची।

घटना मंगलवार दोपहर की है। विधायक अपने प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के तहत रायपुर के लिए रवाना हुई थीं। इसी दौरान आमगांव में सड़क दुर्घटना में ग्राम जोशीलमती निवासी अघूनराम पिता कंवलसिंग बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति के चेहरे चोटे आई थी। घटना के कुछ ही समय बाद विधायक मौके पर पहुंची तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई।

मौके पर ही तत्काल विधायक (MLA ki Dariyadili) ने घायल व्यक्ति को अपनी ही गाड़ी पर बिठाकर डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। विधायक के प्रयास से यहां तत्काल ही घायल का इलाज शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *