विधायक की बदकिस्मती! घर के आगे बह रहा सीवेज का पानी, दे रहे धरना |

विधायक की बदकिस्मती! घर के आगे बह रहा सीवेज का पानी, दे रहे धरना

mla, bad luck, sewage, sit in,

mla reddy

बेल्लरी/कर्नाटक। इसे विधायक (mla) की बदकिस्मती (bad luck) ही कहना होगा कि उन्हें अपने घर के सामने व इलाके में बह रहे सीवेज (sewage) के पानी विरोध में धरने (sit in) पर बैठना पड़ा है। मामला कर्नाटक का है, जहां बीते दिनों सरकार बदल गई है। कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार के विश्वासमत खोने के बाद यहां येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी।

लेकिन भाजपा विधायक सोमशेखर रेड्डी की परेशानी दूर नहीं हुई। उनके घर के सामने व इलाके में सीवेज (sewage) का पानी बहने से वे बेल्लारी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के विरोध में धरने पर बैठ गए। चित्र में वे सीवेज के बहते पानी के बीच से ही कांक्रीट की सीट पर एक शख्स के साथ बैठे दिखाई देे रहे हैं। विधायक (mla) रेड्डी का कहना है कि वे तब तक धरने (sit in) पर बैठे रहेंगे जब तक सीवरेज की समस्या ठीक नहीं हो जाती। उन्होंने यह भी कहा जब तक सीवरेज सिस्टम ठीक नहीं हो जाता वे भी खाना भी नहीं खाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *