Misting System Started At Railway Station : भीषण गर्मी में भी रायपुर रेलवे स्टेशन…ठंडा, ठंडा… कूल कूल है

Misting System Started At Railway Station : भीषण गर्मी में भी रायपुर रेलवे स्टेशन…ठंडा, ठंडा… कूल कूल है

Misting System Started At Railway Station :

Misting System Started At Railway Station :

प्लेटफार्म – 01, प्लेटफार्म 02 – 03, प्लेटफार्म 05- 06 में लगे मिस्टिंग से यात्रियों को गर्मी से मिल रही राहत

रायपुर/नवप्रदेश। Misting System Started At Railway Station : राजधानी रायपुर में भीषण गर्मी में भी रायपुर रेलवे स्टेशन…ठंडा, ठंडा… कूल कूल है। रेल यात्रियों को गर्मी से राहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म – 01, प्लेटफार्म 02 – 03, प्लेटफार्म 05- 06 में लगे मिस्टिंग सिस्टम से पहुंच रही है।

मंडल रेल प्रशासन द्वारा रायपुर स्टेशन में यात्रियों को मौसम के अनुकूल बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। ट्रेनों के इंतज़ार में बैठे मुसाफिरों को ठंडक भरा वातावरण रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म – 01, प्लेटफार्म 02 – 03, प्लेटफार्म 05- 06 में लगे मिस्टिंग मशीन से मिल रही है। बताते हैं कि तापमान बढ़ने के साथ ही स्टेशन प्रबंधन द्वारा इसे फिर से टेस्टिंग के पश्चात् चालू कर दिया गया है।

पूरे प्लेटफार्म को कवर करने हेतु प्लेटफार्म के दोनों तरफ पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसके फव्वारे से पूरे प्लेटफार्म का वातावरण शीतल हो गया है | इस मशीन से पानी के फुवारे निकलते हैं जो की प्लेटफार्म को चारों तरफ से ठंडा कर यात्रियों को शीतलता प्रदान करते हैं साथ ही बढ़ते तापमान को कम करने में भी मदद मिलती है।

देखिये इस लिंक में क्लिक करके रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म में मिस्टिंग सिस्टम का वीडियो…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1786382893888983432

इस सुविधा की उपलब्धता से यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल ही रही है साथ ही उन्हें गर्मी के दिनों में भी शीतल भरा वातावरण का अहसास हो रहा है। इसके शुरू होने से रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म में सुकून भरी राहत प्राप्त हो रही है। यात्रियों के ट्रेन से उतरते ही पानी की फुहारों से वातावरण के साथ ही उनका मिजाज भी कूल-कूल हो रहा है। यात्रियों द्वारा इसकी प्रशंसा भी की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *