फिटनेस पॉइंट भिलाई के शिवम बने मिस्टर दुर्ग, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान
![Mister Durg Body Builiding Championship, bhilai fitness point, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/02/mister-durg-body-building-championship.jpg)
mister durg body building championship
Mister Durg Body Building championship : प्रथम आने पर शिवम को शिल्ड, सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित किया गया
भिलाई/नवप्रदेश। Mister Durg Body Builiding Championship : मिस्टर दुर्ग बॉडी बिल्डिंग एंड स्पोट्र्स फिजिक चैंपियनशिप-2021 में फिटनेस पॉइंट भिलाई के शिवम साहू ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में उन्हें प्रथम स्थान स्थान हासिल हुआ।
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/02/mister-durg-body-building-championship-shivam-shahu.jpg)
यह प्रतियोगिता दुर्ग डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन और उत्कल क्रीड़ा मंडल की ओर से तितुरडीह, दुर्ग में 26 फरवरी को आयोजित की गई थी।। प्रथम आने पर शिवम को शिल्ड, सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित किया गया। शिवम की इस उपलब्धि पर फिटनेस पॉइंट के तौशिफ अहमद ने खुशी जाहिर की।
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/02/mister-durg-body-building-championship-fitness-point-bhilai-1024x494.jpg)
हम करते हैं पूरा सपोर्ट : अहमद
उन्होंने बताया कि हमारे जिम में आने वोले युवा यदि एथलेटिक्स बनना चाहते हैं तो हम ऐसे युवाओं को पूरा सपोर्ट करते हैं। ऐसे युवाओं को कोई आर्थिक परेशानी भी हो तो उन्हें हम रियायत भी देते हैं, ताकि वे अपना सपना पूरा कर सके। शिवम ने हमारे जिम का नाम रोशन किया है। जिम के अन्य युवाओं को शिवम से प्रेरणा मिलेगी।