छत्तीसगढ़ के महासमुंद की श्रीजल चंद्रयान 2 को चांद पर उतरते देखेगी
-
बोलीं- इसके लिए किसी परीक्षा की तरह पूरे समर्पण के साथ की तैयारी
महासमुंद/नवप्रदेश। मिशन मून (mission moon) को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से अच्छी खबर है। महासमुंद (mahsmund) केंद्रीय विद्यालय की छात्रा श्रीजल चंद्राकर (Srijal Chandrakar) प्रधानमंत्री मोदी के साथ चंद्रयान 2 की चांद की सतह पर लैंडिंग (landing) देख पाएगी। कक्षा नौवीं की छात्रा श्रीजल (Srijal Chandrakar) ने स्पेस क्विज जीतकर यह उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस क्विज केे तहत देशभर से 60 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जो चंद्रयान 2 की लैंडिंग प्रधानमंत्री के साथ देख पाएंगे। अपनी इस कामयाबी के बारे में श्रीजल (Srijal Chandrakar) ने बताया कि जैसे ही उसे इस क्विज के बारे में पता चला उसने इसके लिए पूरे समर्पण भाव से किसी परीक्षा की तरह तैयारी शुरू कर दी।
पीएम से पूछेगी- क्या है देश के लिए अगला प्लान
श्रीजल (Srijal Chandrakar) ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर काफी उत्सुक है। उसने यह भी कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से यह पूछना चाहती हूं कि वे अपनी तमाम जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके पूरा से कैसे कर लेते हैं। मैं उनसे देश केे लिए उनके आगे केे प्लान के बारे में भी पूछना चाहूंगी। गौरतलब है कि श्रीजल (Srijal Chandrakar) सात सितंबर को बंगलुरु स्थित इंडियन स्पेस एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के बंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री व 59 अन्य स्कूली विद्यार्थियों के साथ रात 1:55 मिनट पर चंद्रयान 2 की चांद पर लैंडिंग देखेगी।