Missing Children : 3 बच्चे अचानक गायब, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Missing Children : 3 बच्चे अचानक गायब, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

IAS Transfer Breaking: 25 IAS transferred, Collectors of many districts changed, see list

IAS Transfer Breaking

कानपुर/नवप्रदेश। Missing Children : कानपुर के जूही इलाके से तीन बच्चे अचानक गायब हो गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लापता बच्चों में 12 साल की ईशा, 10 साल का रेहान और 8 साल का आयुष्मान शामिल हैं। ईशा और आयुष्मान दोनों भाई बहन हैं।

जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे अपने मोहल्ले में खेल (Missing Children) रहे थे। रविवार की शाम 4 बजे बच्चे अचानक कहीं गायब हो गए। परिजनों ने बच्चों को पहले आस-पास के इलाकों में ढूंढा, लेकिन वे कहीं नहीं मिले, फिर पुलिस को सूचना दी गई। एक साथ तीन बच्चे गायब होने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी समेत सभी आला अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि बच्चों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। पुलिस ने बच्चों को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित की हैं। रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन में भी अच्छे से ढूंढा गया। फिलहाल आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। अभी तक बच्चों का कुछ पता नहीं लग पाया है।

कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया (Missing Children) कि पीड़ित परिवारों ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बच्चों की तलाश सिर्फ कानपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के दूसरे जिलों में भी की जा रही है। हमें पता लगा है कि बच्चे शायद बस में बैठकर बांदा की तरफ गए हैं। वहां की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन, हर जगह बच्चों को ढूंढा जा रहा है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *