Misbehave With Guard : गार्ड से फिर हुई बदसलूकी, नशे में धुत्त लड़कियों ने पकड़ा कॉलर, आधी रात को हाई वॉल्टेज ड्रामा

Misbehave With Guard : गार्ड से फिर हुई बदसलूकी, नशे में धुत्त लड़कियों ने पकड़ा कॉलर, आधी रात को हाई वॉल्टेज ड्रामा

Misbehave With Guard,

नोएडा, नवप्रदेश। नोएडा से एक और वीडियो वायरल हो रही है। जहां नशे में धुत्त लड़कियों ने आधी रात को गार्ड के साथ बदसलूकी की और सोसाइटी के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वीडियो में एक लड़की गार्ड की कॉलर पकड़ते (Misbehave With Guard) हुए नजर आ रही है।

ये पूरा मामला नोएडा की अजनारा होम्स सोसायटी का है। गार्ड से बदसलूकी की वजह ये है कि लड़कियों की कार पर स्टीकर नहीं लगा था। इसके चलते गार्ड ने उन्हें रोक लिया था।

फिर क्या था लड़कियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मसलन लड़कियां कार से बाहर निकल आईं और गार्ड को भद्दी गालियां देने (Misbehave With Guard) लगीं।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि एक लड़की फरार हो (Misbehave With Guard) गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *