Miracle Cow Without Calf : कोरबा में चमत्कारी गाय…बिना बछड़ा दिए भी बहा रही दूध की धारा…ग्रामीणों ने मान लिया “कामधेनु"

Miracle Cow Without Calf : कोरबा में चमत्कारी गाय…बिना बछड़ा दिए भी बहा रही दूध की धारा…ग्रामीणों ने मान लिया “कामधेनु”

Miracle Cow Without Calf

Miracle Cow Without Calf

Miracle Cow Without Calf : कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में एक ऐसी चमत्कारी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। यहां एक गाय बिना बछड़ा दिए ही लगातार दूध दे रही है। स्थानीय ग्रामीण इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं और गाय की पूजा-अर्चना कर इसे कामधेनु का स्वरूप मानकर श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।

पाली रोड दीपका निवासी कोयला कारोबारी धनंजय सिंह के पास यह गाय है। उन्हें मवेशी पालन का शौक है और उनके पास दो गायें हैं। धनंजय सिंह बताते हैं कि लगभग एक माह पहले सफाई के दौरान उन्होंने अचानक देखा कि गाय(Miracle Cow Without Calf) के बाड़े में दूध गिरा हुआ है। जब उन्होंने दुग्ध निकासी की तो यह चौंकाने वाला सच सामने आया कि गाय रोजाना करीब तीन लीटर दूध दे रही है।

पशु चिकित्सक डॉ. एचके सोनी का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से जैविक (biological) है। कुछ दुर्लभ परिस्थितियों में हार्मोनल बदलाव के कारण गाय या अन्य मवेशी बिना बछड़ा दिए भी दूध देना शुरू कर सकते हैं। डॉक्टर ने इसे प्राकृतिक प्रक्रिया बताया, लेकिन ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं।

गांव के लोग रोजाना सुबह-शाम यहां जुटकर गाय की पूजा कर रहे हैं। इसे कामधेनु(Miracle Cow Without Calf) मानते हुए कई श्रद्धालु दूर-दराज से दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में कौतूहल और आस्था का माहौल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *