भाजपाई मंत्री की फिसली जुबान, पीएम, शिवराज व योगी को बताया 'कलंक'

भाजपाई मंत्री की फिसली जुबान, पीएम, शिवराज व योगी को बताया ‘कलंक’

minister tulsi silavat, slip of tongue, vikas dubey, navpradesh,

minister tulsi silavat

इंदौर/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ((minister tulsi silavat) की जुबान इस तरह फिसल गई (slip of tongue) कि उन्होंने विकास दुबे (vikas dubey) एनकाउंटर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कलंक बता दिया।

हालांकि बाद में सिलावट ने अपनी बात को संभालते हुए ऐसे अपराधियों को सबक सिखाने वालों को सभी के लिए प्रेरणा स्र्रोत भी बताया। बता दें कि तुलसी सिलावट (minister tulsi silavat) वर्षों तक कांग्रेस में रहे हैं। और बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस को अलविदा कहने व भाजपा का दामन थामने के साथ ही सिलावट ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद उन्हेंं शिवराज मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।

सिलावट की जुबान इस तरह फिसल गई (slip of tongue) कि उन्होंने एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कलंक बता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *