Minister Ramvichar Counter Attack On Congress : बोले- कांग्रेसी मौसमी नेता हैं सिर्फ टर-टराते हैं

Minister Ramvichar Counter Attack On Congress : बोले- कांग्रेसी मौसमी नेता हैं सिर्फ टर-टराते हैं

Minister Ramvichar Counter Attack On Congress :

Minister Ramvichar Counter Attack On Congress :

साय सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- राहुल PM बने तो देश हंसी का पात्र बन जाएगा

रायपुर/नवप्रदेश। Minister Ramvichar Counter Attack On Congress : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व CM भूपेश बघेल के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रसी तो टर-टराते रहते हैं। उन्होंने बारिश में निकलने वाले मेंढक की तुलना कांग्रेस नेताओं से की है।

दरअसल, बुधवार को मीडिया ने कृषि मंत्री से सवाल पूछा कि प्रदेश के कांग्रेस नेता रायबरेली में जोर लगा रहे हैं। दीपक बैज भाजपा प्रत्याशियों के हारने की बात कह रहे हैं। भूपेश बघेल राहुल गांधी को PM बनाने की बात कह रहे हैं। जिस पर रामविचार नेताम ने बयान दिया।

रामविचार नेताम ने कहा कि, कांग्रेस के सब लोग मौसमी नेता हैं। मौसम के अनुसार यह लोग टर-टराते हैं। हमारी भारतीय जनता पार्टी के रूटीन में 12 महीने काम चलते हैं। चुनाव हो तो भी, न हो तो भी। हम सब संगठन से जुड़कर लगातार जन सरोकारों से संबंधित कामों को करते रहते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *