Minister Lakhma's smoking after alcohol : दारु के बाद लखमा का धुम्रपान प्रेम, भाजपा बोली…प्रदेश को नशे में डूबा दिया

Minister Lakhma’s smoking after alcohol : दारु के बाद लखमा का धुम्रपान प्रेम, भाजपा बोली…प्रदेश को नशे में डूबा दिया

Minister Lakhma's smoking after alcohol :

Minister Lakhma's smoking after alcohol :

0 गांवो के दौरे पर आबकारी मंत्री लखमा का बीड़ी पीते और ग्रामीण को पीना सिखाते फोटो वायरल

रायपुर/नवप्रदेश। Minister Lakhma’s smoking after alcohol : छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर नशा करने के कथित मामलें में छाए हुए हैं। चुनाव और पार्टी के प्रचार के लिए इन दिनों मंत्री कवासी लखमा गांव-गांव दौरा कर रहे हैं। इस दौरान अपने क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीण के साथ बीड़ी पीते नजर आ रहे हैं। फिर वो ग्रामीण को कहते हैं कि धुआं को मुंह से अंदर लेकर नाक से निकालो।

वायरल फोटो में फिर वो खुद भी ऐसा करके दिखाते दिख रहे हैं। मंत्री के इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने इसे शर्मनाक बताते हुए गांधी के विचारों की हत्या निरूपित किया है। बीजेपी का कहना है कि, सरकार ने छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नशे में डूबा दिया है।

जगदलपुर में प्रेस से बात करते हुए शराब बंदी के मुद्दे पर कवासी लखमा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के लोगों को दारू पीने का स्टाइल नहीं आता। आप यदि ज्यादा दारू पीते हैं तो मर मर जाएंगे। लेकिन दारू सही मात्रा में पीने से आप मजबूत बन जाओगे। लखमा के इस बयान के बाद भी खूब सियासी बवाल मचा था।

वीडियो वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री के इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। महात्मा गांधी ने जीवन भर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *