मंत्री डॉ शिव डहरिया के निवास में गिरी आकाशीय बिजली, कमरे में ही… |

मंत्री डॉ शिव डहरिया के निवास में गिरी आकाशीय बिजली, कमरे में ही…

Minister Dr. Shiv Kumar Dahria, home, Celestial lightning,

Minister Dr Shiv Kumar Dahria

रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया (Minister Dr. Shiv Kumar Dahria) के शासकीय आवास, (home) शंकर नगर में अकाशीय बिजली गिरने (Celestial lightning)से ब्लैक आउट हो गया है।

अकाशीय बिजली लगभग शाम 5 बजे के आस- पास मंत्री डॉक्टर डहरिया (Minister Dr. Shiv Kumar Dahria) के निवास में लगे पेड़ के पास गिरी जिसके कारण शासकीय आवास के बिजली लाइन पूरी तरह से शॉर्ट सर्किट हो गए हैं ।

राहत की बात यह है कि अकाशीय बिजली से किसी भी प्रकार की हताहत या जानमाल की नुकसान नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि मंत्री डॉक्टर डहरिया (Minister Dr. Shiv Kumar Dahria) भी इस वक्त शासकीय निवास में अपने कक्ष में शासकीय काम निपटा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *