Mini-Steel Plants In CG To Be Closed From Tonight : राज्य के 150 मिनी स्टील प्लांट बंद रहने से 1 लाख लोगों पर असर

Mini-Steel Plants In CG To Be Closed From Tonight : राज्य के 150 मिनी स्टील प्लांट बंद रहने से 1 लाख लोगों पर असर

Mini-Steel Plants In CG To Be Closed From Tonight :

Mini-Steel Plants In CG To Be Closed From Tonight :

कारोबारी बोले-बढ़ी हुई बिजली दर से उद्योग चलाना अब हो गया है मुश्किल

रायपुर/नवप्रदेश। Mini-Steel Plants In CG To Be Closed From Tonight : छत्तीसगढ़ के तकरीबन 150 मिनी स्टील प्लांट आज रात से बंद कर दिए जायेंगे। छत्तीसगढ़ में बढ़े हुए बिजली दर के विरोध में उद्योगपतियों ने यह फैसला लिया है। राज्य में संचालित 150 मिनी स्टील प्लांट बंद रहने से इसका सीधा असर 1 लाख लोगों पर पड़ेगा सीधा असर। प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली दर के विरोध में कारोबारी यह कदम उठा रहे हैं।

उद्योग से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि बिजली की दरें बढ़ जाने की वजह से उद्योग चलाना मुमकिन नहीं है। इसलिए कारोबार बंद करने का फैसला लिया गया है। करीब 2 लाख लोगों पर इसका असर पड़ेगा। 150 फैक्ट्रियां अनिश्चितकाल के लिए बंद की जा रही हैं। सरकार से राहत मिलने के बाद ही इन्हें दोबारा शुरू किया जाएगा।

1 लाख जिंदगियों पर पड़ेगा सीधा असर

150 मिनी स्टील प्लांट बंद होने से इनमें काम करने वाले करीब 1 लाख कर्मचारियों की जिंदगी पर असर पड़ेगा। उद्योगों से लगभग डेढ़ लाख लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं, जो ट्रांसपोर्टेशन और दूसरे कामों को करते हैं। उन पर भी उद्योग बंद होने से प्रभाव पड़ेगा। 300-400 रुपए रोजी पर मजदूरी करने वाले कामगारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो सकता है।

मंत्री बोले- सीएम को पत्र लिखा है, निर्णय होगा

प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन बोले कि कारोबारियों की मांग के संबंध में मुझे जानकारी मिली थी। मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है। मामले में निर्णय वही करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी बोले चर्चा बेनतीजा

छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि हमने सरकार के सभी मंत्री अधिकारियों को उद्योगों की स्थिति से अवगत कराया था। कोई राहत नहीं मिली। अनिल नचरानी ने बताया कि पिछले 20 सालों में कभी ऐसी स्थिति नहीं आई कि हमें उद्योग बंद करना पड़ रहा हो।

फैक्ट फाइल

  • राज्य में 850 से ज्यादा स्टील प्लांट है।
  • ओडिशा के बाद देश में छत्तीसगढ़ सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है।
  • राज्य में बनने वाले स्टील का 15% छत्तीसगढ़ में खपत होता है
  • स्टील का 85% राज्य के बाहर बेचा जाता है।
  • हर साल सरकार को 10000 करोड़ रुपए GST प्राप्त होता है।
  • लगभग 5000 करोड़ रुपए की रॉयल्टी देता है।
  • लगभग 5000 करोड़ रुपए की रॉयल्टी देता है।
  • प्रदेश में 5 लाख लोग सीधे तौर पर कारोबार से जुड़े हैं।
  • करीबन 7 लाख लोग इसकी मार्केटिंग और दूसरे कामों से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *