Millet Crops : राहुल ने सराहा मिलेट मिशन को, मध्याह्न भोजन में होगा शामिल

Millet Crops : राहुल ने सराहा मिलेट मिशन को, मध्याह्न भोजन में होगा शामिल

Millet Crops: Rahul praises Millet Mission, will be included in the mid-day meal

Millet Crops

रायपुर/नवप्रदेश। Millet Crops : सांसद राहुल गांधी ने आज साइंस कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी स्टालों का दौरा करते हुए कोदो, कुटकी और रागी की प्रसंस्करण इकाइयों का दौरा किया। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने जानकारी दी कि खरीदी जाने वाली मिलेट का उपयोग कुपोषण दूर करने के लिए मध्यान्ह भोजन में शामिल किया जाएगा। इस पर सांसद राहुल गांधी ने मिलेट मिशन की तारीफ की।

CM भूपेश बघेल ने गांधी को बताया कि छत्तीसगढ़ में मिलेट फसलों (Millet Crops) को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत इन फसलों के उत्पादक किसानों से कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। साथ ही कोदो, कुटकी और रागी की फसल लेने वाले किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत देने का प्रावधान किया गया है।

पोषण आहार किया जाएगा शामिल

खरीदी जाने वाली मिलेट का उपयोग कुपोषण दूर करने के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आंगनबाड़ी के पोषण आहार कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मिलेट्स का उत्पादन करने वाले गांवों में छोटी प्रसंस्करण इकाईयां और पैकेजिंग इकाईयां स्थापित की जा रही है। विशेषज्ञों द्वारा मिलेट उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ अच्छे बीज भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

इसके लिए इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद और प्रदेश के मिलेट उत्पादक (Millet Crops) 14 जिलों के मध्य एमओयू किया गया है। सासंद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की सराहना की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *