Military Weapons Exhibition To Be Held In Raipur : अक्टूबर में प्रदेश के लोग देखेंगे भारतीय सैन्य और युद्ध कौशल
राज्य सरकार की पहल पर रायपुर में सैन्य हथियारों और सैनिक कौशल की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी
रायपुर/नवप्रदेश। Military Weapons Exhibition To Be Held In Raipur : युद्धाभ्यास और युद्ध कौशल के अलावा सैन्य आयुद्ध हथियारों से छत्तीसगढ़ के लोग वाकिफ होंगे। भारतीय सेना के युद्ध कौशल और ख़ास तरह के सेना के हथियारों को देखने, उन्हें करीब से जानने और छूकर महसूस करने के यह पहला मौका होगा प्रदेशवासियों का।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य सरकार कि पहल पर अक्टूबर माह में भारतीय सेना द्वारा सैन्य हथियारों और सैनिक कौशल की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना खुद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर दी है।
अक्टूबर महीने में होगी प्रदर्शनी
सीएम साय ने कहा,मुझे घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है, कि राज्य सरकार की पहल पर अक्टूबर माह में भारतीय सेना राजधानी रायपुर में पहली बार अपने हथियारों एवं सैनिक कौशल की प्रस्तुति करने जा रही है। इस प्रर्दशनी में सेना के जवान सैन्य हथियार और सैन्य सामान को प्रदर्शित करेंगे।
प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
सीएम ने लिखा,इस प्रकार की सैन्य प्रस्तुति छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित की जाएगी। हमारे प्रदेश के युवाओं को सेना के बारे में जानने और उनके सैन्य कौशल को देखने समझने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।